गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Various departments started preparations for Kedarnath Yatra
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (00:35 IST)

केदारनाथ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों ने शुरू की तैयारियां

केदारनाथ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों ने शुरू की तैयारियां - Various departments started preparations for Kedarnath Yatra
देहरादून। केदारनाथ यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों व हॉकरों का पंजीकरण गतिमान है। अभी तक कुल 2283 घोड़ा-खच्चर मालिकों व 7 हॉकरों का पंजीकरण किया जा चुका है। तथा कंडी-डंडी हेतु श्रमिकों का पंजीकरण गतिमान है। जिसमें कुल 208 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है।

साथ ही यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में स्वच्छता अभियान हेतु 80 सफाई श्रमिकों की व्यवस्था की जा रही है।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने अवगत कराया कि यात्रा काल हेतु अभी तक कुल 3053 घोड़े-खच्चरों का बीमा किया जा चुका है जबकि 182 घोड़े-खच्चरों के फिटनेस प्रमाण पत्र निर्गत किए जा चुके हैं।

अधिशासी अभियंता विद्युत डीएस चौधरी ने अवगत कराया है कि गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग में यात्रियों को किसी प्रकार की रोशनी की दिक्कत न हो इसके लिए 550 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही सोनप्रयाग शटर व्यवस्था से गौरीकुंड तक डेंजर प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है तथा श्री केदारनाथ धाम में संगम घाट पर 63 केवीए वॉट का उप संस्थान तैयार किया गया है।

इसके साथ ही रामपुर में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है तथा सीतापुर एवं फाटा में भी 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग में यात्रियों को पेट्रोल, डीजल की असुविधा न हो इसके लिए जिला पूर्ति विभाग द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने अवगत कराया है कि जनपद में 8 पेट्रोल पंप संचालित हैं इन सभी में 3 हजार लीटर पेट्रोल एवं 4 हजार लीटर डीजल का स्टॉक रिजर्व में रखा गया है। वर्तमान में पेट्रोल, डीजल की समस्या नहीं है।

उनके द्वारा यात्रा का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों में हवा, पानी, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सभी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करते हुए सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी होटल व्यवसायियों को व्यवसायिक सिलेंडर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यात्रा मार्ग में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल ने अवगत कराते हुए कहा कि नगर पंचायत तिलवाड़ा के अंतर्गत पुलिस चौकी, मयाली पुल, गीड गदेरा मे 2-2 शीटर की संख्या वाले व रामपुर पुराने पुल के समीप 3 सीटों की संख्या वाले शौचालय पानी सहित तैयार कर लिए गए हैं।

नगर पंचायत द्वारा 2 मोबाइल टॉयलेट 8 सीटर, जिसमें 4-4 पुरुष व महिलाओं हेतु अगले दो सप्ताह में स्थापित कर दिए जाएंगे। वहीं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में स्थापित शौचालयों की स्थिति को लेकर अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पंवार ने अवगत कराया कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कार्यालय के समीप कुल 10 सीटर शौचालय उपलब्ध हैं जिनमें पानी की व्यवस्था उपलब्ध है।

जबकि वार्ड नं. 2 बेडूबगड़ में पेट्रोल पंप के समीप स्थित 3 शीटर शौचालय तैयार किया गया है जिसमें जल संयोजन की कार्यवाही गतिमान है। इसके साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों एवं सड़कों की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

नैनीताल में पर्यटकों के लिए रूट प्लान तैयार : वीकेंड और छुट्टियों के चलते नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगने की संभावना है। व्यवस्था बनाने को प्रशासन ने नैनीताल जाने का रूट प्लान तैयार किया है। इस रूट प्लान के अनुसार ही नैनीताल में प्रवेश देने का निर्णय प्रशासन ने लिया है।

नैनीताल आने वाला कोई भी पर्यटक अगर बिना मास्क लगाए दिखा तो उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों के लिए तैयार रूट प्लान के जो प्रमुख बिंदु हैं उनमें ट्रैफिक नियमों को लेकर कहा गया है :
  • नैनीताल रोड/ भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाना है, नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे।
  • नैनीताल रोड/ भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर/कालाढूंगी की ओर जाना है, कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बायपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे।
  • काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करें।नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।
  • नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे।
  • बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा, रामपुर रोड कालाढूंगी रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायत घर तिराहा, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड से बाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
  • नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी से भेजा जाएगा।
  • नैनीताल शहर में केवल नैनीताल शहर के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल में होटल में बुकिंग हो, आवश्यक सेवा वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन, व्यवसायिक वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बायपास पार्किंग-1 व रूसी बायपास पार्किंग-2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा व वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा।
  • नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर नैनीताल शहर के स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों को भी रूसी बायपास-1 व रूसी बाईपास-2 में पार्क किया जाएगा व शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें
मदीना मस्जिद में PM शरीफ को कहा चोर, कई पाक तीर्थयात्री गिरफ्तार