मध्य प्रदेश : UNICEF ने की CM मोहन यादव के काम की सराहना
UNICEF praised the work of Chief Minister Mohan Yadav : मध्यप्रदेश में किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसे यूनिसेफ ने भी सराहा है। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
यूनिसेफ ने अपने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना के तहत 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। यह कदम किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया था। (इनपुट एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour