बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शिक्षामंत्री पोखरियाल की घोषणा, कोरोना के मद्देनजर UGC-Net परीक्षा स्थगित
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (17:49 IST)

कोरोना के मद्देनजर UGC-Net परीक्षा स्थगित, शिक्षामंत्री पोखरियाल की घोषणा

RameshPokhriyalNishank
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह घोषणा की कि 2 से 17 मई तक निर्धारित यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के आदेश के अनुसार संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले तारीख का ऐलान किया जाएगा।

निशंक ने ट्वीट किया कि कोविड-19 संक्रमण फैलने के मद्देनजर उम्मीदवारों एवं परीक्षाकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को यूजीसी-नेट दिसंबर चक्र (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव दिया, वहीं एनटीए ने अपने आदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों एवं परीक्षाकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
LAC: भारत का चीन को जवाब, आम सहमति के महत्व को छिपाया नहीं जा सकता