गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Two laws will not work in one country, there will be only one law in one country
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (13:46 IST)

PM Modi On UCC: एक देश में दो कानून नहीं चलेंगे, एक देश में एक ही कानून होगा, भोपाल में गरजे पीएम मोदी

PM Modi On UCC: एक देश में दो कानून नहीं चलेंगे, एक देश में एक ही कानून होगा, भोपाल में गरजे पीएम मोदी - Two laws will not work in one country, there will be only one law in one country
PM Modi On UCC: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। यहां भोपाल में उन्‍होंने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं। एक देश एक ही कानून से चलेगा।

उन्‍होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मुस्‍लिमों में भ्रम पैदा किया जा रहा है। बीजेपी घर घर जाकर यह भ्रम दूर करेगी। उन्‍होंने कहा कि सियासी फायदे के लिए विपक्षी पार्टियां यूसीसी का गलत इस्‍तेमाल कर रही हैं।
बता दें कि देश में सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लाने की चर्चा है।

इस कानून के तहत देश में रहने वाले सभी धर्मों के लिए समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी, खासतौर से मुस्‍लिमों को भी शादी, तलाक और संपत्‍ति जैसे मामलों के लिए हिंदुओं की ही तरह कोर्ट का रुख करना होगा और जो कानून बनेगा वो सभी के लिए समान रूप से लागू होगा। वर्तमान में हिन्‍दुओं के लिए कानून है, जबकि मुस्‍लिम धर्म के लोग मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तहत अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
UP के सरकारी दफ्तर में ऑफिस टाइम में शराबखोरी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप