गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trials of Navy's first indigenous 'Fast Interceptor' boat begin
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2023 (00:34 IST)

नौसेना की पहली स्वदेशी 'फास्ट इंटरसेप्टर' नौका का परीक्षण आज से होगा शुरू

नौसेना की पहली स्वदेशी 'फास्ट इंटरसेप्टर' नौका का परीक्षण आज से होगा शुरू - Trials of Navy's first indigenous 'Fast Interceptor' boat begin
Indian Navy : भारतीय नौसेना अपनी पहली स्वदेशी 'ऑटोनॉमस फास्ट इंटरसेप्टर बोट' (ए-एफआईबी) का पहला समुद्री परीक्षण गोवा से मुंबई के बीच 18 से 22 मई के बीच करेगी। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। नौका को गुरुवार सुबह वास्को से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, स्वदेशीकरण, आत्मनिर्भर भारत की भावना को बढ़ावा देते हुए और समुद्री क्षमताओं के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के उद्देश्य से ऑटोनॉमस फास्ट इंटरसेप्टर बोट (ए-एफआईबी) सघन समुद्री यातायात में स्वायत्त संचालन करने में सक्षम है।

ए-एफआईबी को प्रौद्योगिकी ऊष्मायन फोरम (टीआईएफ) के तहत भारतीय नौसेना के हथियार व इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान (डब्ल्यूईएसईई) और मैसर्स बीईएल (बीजी) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि नौका की क्षमताओं का पता लगाया जाएगा और वह 18 मई को गोवा से मुंबई के लिए रवाना होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम