गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India successfully tests sea based ballistic missile interceptor
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (20:30 IST)

भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया - India successfully tests sea based ballistic missile interceptor
नई दिल्ली। ओडिशा के तट से समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य एक दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को भांपना और उसे बेअसर करना था, ताकि भारत को बीएमडी नौसेनिक क्षमता वाले देशों के कुलीन क्लब में शामिल किया जा सके।
 
इस परीक्षण का उद्देश्य दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे से निपटना है। यह कामयाबी हासिल कर लेने के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के संभ्रांत क्लब में शामिल हो जाएगा, जिनकी नौसेना के पास बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) की क्षमता है।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोत आधारित बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) क्षमताओं के सफल परीक्षण में शामिल डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और अन्य इकाइयों को बधाई दी। एजेंसियां (symbolic photo)