सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tree falls in front of Hema Malini convoy in UP
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मई 2018 (08:18 IST)

बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, आंधी-तूफान में काफिले के आगे गिरा पेड़

बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, आंधी-तूफान में काफिले के आगे गिरा पेड़ - Tree falls in front of Hema Malini convoy in UP
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी रविवार को उस समय बाल-बाल बच गईं जब आंधी-तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक उनके काफिले के आगे गिर गया। यह घटना उस समय हुई जब हेमा मालिनी एक गांव में सभा को संबोधित करके लौट रही थीं।

 
गनीमत रही कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क होकर वाहन चला रहे उनके चालक ने पेड़ से टकराने से पहले ही ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। उसके बाद सांसद के सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर पेड़ हटाकर रास्ता साफ किया। 
 
पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार भाजपा सांसद हेमा मालिनी मांट तहसील के मिट्ठौली गांव में जनसभा करने वाली थीं। वे भाजपा सरकार की चौथी वर्षगांठ से पहले वहां ग्रामीण जनता को मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का संदेश देने गई थीं।
 
जब वे सभा को संबोधित कर ही रही थीं, तभी मौसम तेजी से बिगड़ने लगा।मौसम बदलते देख भाजपा सांसद ने सभा छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया। हालांकि वे कुछ ही किलोमीटर पहुंची थीं कि उनके काफिले के आगे एक पेड़ आ गिरा। उनकी गाड़ी उससे टकराने से बच गई।
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में रविवार को तूफान ने जमकर तबाही मचाई। कासगंज में पांच, बुलंदशहर में तीन, गाजियाबाद और सहारनपुर में दो-दो लोगों के मरने की सूचना है। वहीं इटावा, कन्नौज, अलीगढ़, संभल और नोएडा में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
परमाणु समझौते पर बढ़ा विवाद, क्या यूरोप को महंगा पड़ेगा ईरान का साथ