• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Three soldiers martyred as terrorists attack Kupwara army camp
Written By
Last Updated :श्रीनगर/ नई दिल्ली , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (09:56 IST)

सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला, क्या सेना फिर करेगी लक्षित हमले...

सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला, क्या सेना फिर करेगी लक्षित हमले... - Three soldiers martyred as terrorists attack Kupwara army camp
श्रीनगर/ नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम स्थित सेना के शिविर पर  गुरुवार को फिदायीन आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के भीषण हमला किया जिसमें सेना के 1  कैप्टन और 2 जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी भी मारे गए। इस हमले के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सेना पाकिस्तान में फिर आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले करेगी। 
 
सेना सूत्रों ने हमले में सेना के 1 कैप्टन, 1 जेसीओ और 1 जवान के शहीद होने की पुष्टि की  है। हमले में 6 जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
सेना के अनुसार आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर शिविर पर हमला  किया। सेना की ओर से तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें 2 आतंकवादी ढेर हो गए।
 
सूत्रों के अनुसार संभवत: 1 आतंकवादी शिविर में घुसने में सफल हो गया है और उसे दबोचने  के लिए समूचे शिविर में अभियान चलाया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नौसेना प्रमुख ने आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी देशविरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक संयुक्त सिद्धांत का फॉर्मूला जारी किया है। इसके तहत अब हमारी सेना इन आतंकवादियों के हमलों का जवाब लक्षित हमलों से देगी।

गत वर्ष सितंबर में आतंकवादियों ने उरी में सेना के एक शिविर पर हमला करके 17 जवानों की हत्या कर दी थी। इसके 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में लक्षित हमला कर 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। 
ये भी पढ़ें
भय्यू महाराज फिर करेंगे शादी