शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack police Anantnag
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (10:59 IST)

जम्मू-कश्मीर पर आतंकी हमले की साजिश फेल, एक आतंकी ढेर

Terrorist attack
श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अलर्ट पुलिस ने शनिवार को एक नाके पर आतंकवादियों के हमले को विफल कर लश्करे तैयबा के एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया।
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनंतनाग में अचाबल के समीप सुबह एक पुलिस नाके पर आतंकवादियों ने हमला किया, लेकिन पुलिस ने प्रतिरोध कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। उसकी पहचान कुलगाम जिले के तातरीपोरा निवासी बिलाल अहमद के रूप में की गई है। उसके पास से कुछ हथियार और विस्फोटर भी बरामद किया गया।
 
उन्होंने बताया कि बिलाल तीन महीने पहले लश्करे तैयबा समूह में शामिल हुआ था। वह सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले करवाने और नागरिकों पर अत्याचार तथा हथियार लूटने के मामलों में संलिप्त था। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।