गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism, Junaid Khan, Hizbul Mujahideen

तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष का बेटा हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल

तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष का बेटा हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल - Terrorism, Junaid Khan, Hizbul Mujahideen
श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिज्बुल ग्रुप के हैं। इस बीच हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के नए अध्यक्ष मुहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद खान हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। ऐसा पहली बार है कि किसी हुर्रियत अध्यक्ष का बेटा आतंकी गुट में शामिल हुआ हो।


पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ व राज्य पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सुरक्षा जवानों ने शुक्रवार शाम शिष्टाराम गांव को घेर लिया। सुरक्षा घेरा सख्त होने के कारण आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर घाटी में सक्रिय पुराने आतंकियों में एक हैदर को उसके अंगरक्षक आसिफ संग सुरक्षाबलों ने डुरु-अनंतनाग में शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ में मार गिराया।

अलबत्ता पुलिस ने मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं की है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर शकूर व एक अन्य आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे हैं। इस बीच, आतंकी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बनिहाल-श्रीनगर रेलसेवा को स्थगित कर दिया है। श्रीनगर से जम्मू की तरफ या जम्मू से श्रीनगर की तरफ आने-जाने वाले सैन्य काफिलों को भी एहतियातन रोका गया है। अफवाहों पर काबू पाने के लिए दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है या फिर उनकी गति को पूरी तरह सीमित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीती रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षाबलों ने डुरु अनंतनाग के शिसतरगाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने गांव की घेराबंदी करते हुए जैसे ही संदिग्ध मकानों की तलाशी शुरू की उसी बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई, जो रात साढ़े ग्यारह बजे तक जारी रही।

संबंधित अधिकारियों की मानें तो घेराबंदी में हिज्‍ब का जिला कमांडर अशरफ खान, लश्कर का जिला कमांडर शकूर, तौसीफ व एक अन्य आतंकी फंसे हुए थे। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री के मौसा और पूर्व मंत्री फारुक अंद्राबी जो कि डुरु के विधायक भी हैं, इसी इलाके के रहने वाले हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आधी रात के बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी पूरी तरह बंद हो गई थी।

आज सुबह सूरज की पहली किरण के साथ सुरक्षाबलों ने जब आतंकी ठिकाने की तरफ बढ़ने का प्रयास किया तो आतंकियों की तरफ से दोबारा फायरिंग हुई। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। यह गोलीबारी करीब पांच से सात मिनट तक जारी रही। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी पूरी तरह बंद होने के बाद जब मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली गई तो गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव मिले।

राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने डुरु मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकियों की स्थानीय लोगों से पहचान कराने पर पता चला है कि एक आतंकी स्थानीय ही है। उसका नाम आसिफ है और वह वेरीनाग का रहने वाला था। वह हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर अशरफ मौलवी का अंगरक्षक था।

दूसरा आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हैदर भाई हो सकता है। पुलिस के अनुसार, अशरफ व शकूर बच निकले हैं। डुरु व उसके आसपास के इलाकों में आतंकी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें भी शुरू हो गई हैं। इस बीच, पूरे अनंतनाग में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

दूसरी ओर कश्मीर में नई तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन के बेटे के आतंकी संगठन से जुड़ने की खबर ने कश्मीर में हंगामा मचा दिया है। बताया जाता है मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा शुक्रवार से गायब था। अब उसकी फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह बंदूक के साथ दिखाई दे रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे आतंकी संगठन में शामिल कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नई तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद अशरफ खान शुक्रवार से गायब था। सेहरा के परिवार वालों का कहना है कि जुनैद को बगहाट इलाके में घर के पास शुक्रवार की प्रार्थना के बाद नहीं देखा गया।

वह जब काफी देर बाद वापस नहीं आया तो उसे ढूंढने का प्रयास किया गया। बाद में इस संबंध में पुलिस से संपर्क किया गया है। अब जुनैद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई है, जिसमें वह बंदूक के साथ दिखाई दे रहा है। जुनैद की इस तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आतंकी संगठन से जुड़ गया है।