शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror Threat in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 जून 2017 (13:11 IST)

ईद से पहले दिल्ली में घुसे आतंकी, हाईअलर्ट...

ईद से पहले दिल्ली में घुसे आतंकी, हाईअलर्ट... - Terror Threat in Delhi
नई दिल्ली। ईद से पहले दिल्ली में आतंकियों के घुसने की खबर के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद यहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 
 
खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार कि 6 से 7 आतंकी दिल्ली में घुस आए हैं। वो यहां लंदन की तर्ज पर हमला करने की फिराक में हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय इस सूचना की छानबीन में जुटा है, लेकिन एहतियात के तौर पर ईद तक यानी 26 जून तक दिल्ली को अलर्ट कर दिया गया है।
 
सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार होटल, मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थान, दूतावास, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, स्टेडियम और दूसरे टूरिस्ट जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाए।
ये भी पढ़ें
विमान ने हवा में 250 फुट नीचे लगाया गोता, और.....