कैंसर के इलाज में मदद के लिए वोडाफोन ने टाटा मेडिकल से हाथ मिलाया
कोलकाता। बच्चों में कैंसर के बढ़ते मामले को लेकर जागरूकता बढ़ाने और वंचित तबके के कैंसरग्रस्त बच्चों के इलाज के लिए कोष जुटाने के उद्देश्य से दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता के साथ गठबंधन किया है।
शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह साझेदारी दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने, कैंसर की रोकथाम और इलाज पर जागरूकता फैलाने के लिए है और इसका उद्देश्य कैंसर के खिलाफ जंग में प्रत्येक नागरिक को एक राजदूत बनाना है।
वोडाफोन ने कोलकाता में 31 वोडाफोन स्टोरों में संग्रह बक्से स्थापित किए हैं और नागरिक इन स्टोरों में जाकर जितनी मात्रा में चाहें, दान कर सकते हैं। इन बक्सों से एकत्र धन 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर टाटा मेडिकल सेंटर को सौंपा जाएगा। (भाषा)