शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tarun Vijay BJP leader Twitter
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (13:09 IST)

भाजपा सांसद तरुण विजय के ट्वीट से विवाद, राहुल का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

भाजपा सांसद तरुण विजय के ट्वीट से विवाद, राहुल का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना - Tarun Vijay BJP leader Twitter
नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्‍वीट से विवाद खड़ा हो गया। उनके आधिकारिक ट्विटर हैं‍डल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में लगातार कई ट्वीट किए गए। तरुण विजय ने विवाद के बाद सफाई दी कि उनका ट्‍विटर अकाउंट हैक हो गया था।
 
सबसे पहले तरुण विजय के अकाउंट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा के पक्ष में ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया कि जो लोग राहुल गांधी की कैलाश यात्रा का मज़ाक उड़ा रहे हैं, ऐसा एक हिन्दू को नहीं करना चाहिए। ये जो भी है राहुल और शिव के बीच में है, शिव से बड़ा कुछ भी नहीं है। मैं खुद तीन बार कैलाश जा चुका हूं और कैलाश मानसरोवर यात्री संघ का अध्यक्ष रह चुका हूं।'
 
इसके बाद दूसरा ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आया, जिसमें कहा गया कि हैलो, तुम इसलिए वहां पर नहीं हो क्योंकि तुम पॉपुलर हो। तुम इसलिए वहां हो, क्योंकि लोग तुम्हारे पीछे हैं। अपने घमंड को दूर करो, हे भगवान, तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम पॉपुलर हो।' 
 
तरुण विजय ने विवाद पर सफाई दी कि पासवर्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है और मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। यह भी कहा गया कि पासवर्ड बदल दिया गया है।