शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tapsee pannu
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (16:10 IST)

Trending: विकास पर बोलीं तापसी पन्‍नू तो लोगों ने कहा, ‘दीदी पहले आप बि‍जली का बि‍ल भर दो’

Trending: विकास पर बोलीं तापसी पन्‍नू तो लोगों ने कहा, ‘दीदी पहले आप बि‍जली का बि‍ल भर दो’ - tapsee pannu
अभि‍नेत्री तापसी पन्‍नू अपनी फि‍ल्‍मों के लिए अक्‍सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वे हाल ही में मारे गए गैंगस्‍टर वि‍कास दुबे के बारे में रि‍एक्‍ट करने पर यूजर्स का शि‍कार हो गईं।

दरअसल, गैंगस्टर विकास दुबे का 10 जुलाई को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। अब इस पर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। जहां सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना के पक्ष में हैं वहीं कुछ लोग हैशटैग के साथ विकास दुबे एनकाउंटर को फेक करार दे रहे हैं।

इसी बीच तापसी का भी ट्वीट आया। अपने ट्विटर अकाउंट से एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए लिखा- वॉव हमने ऐसा तो नहीं सोचा था कि ये होगा। बताइए फिर बॉलीवुड स्टोरीज को लेकर कहा जाता है कि दूर दूर तक इनमें कोई सत्य नहीं होता।

जैसे ही तापसी ने यह ट्वीट किया लोगों ने उन्‍हें अपना टारगेट बना लिया। एक यूजर ने लिखा- एक बात बताओ, उस वक्त क्या सो रही थीं जब उसने हमारे 8 पुलिसवाले मार दिए थे?’

एक यूजर ने तापसी पर चुटकी लेते हुए कहा- दीदी आप बिजली का बिल भर दो पहले।

यूजर प्रसाद ने लिखा- तुम्हें कोई दर्द हो रहा है क्या

एक यूजर अनुराग होस्‍कोटे ने सवाल किया- तुमने तब नहीं देखा था जब उसने हमारे 8 पुलिस वालों को मार डाला, कहां थी तब? तो वहीं कई लोग तापसी के समर्थन में आए और बोले- यूपी पुलिस फेल हो गई है। उन 8 जवानों की शहादत का भी कोई फायदा नहीं हो पाया।

गौतम सिंह ने लिखा- क्या तुम मानती हो कि ये एनकाउंटर स्क्रिप्टेड था?’ कई यूजर्स ने कहा- इस एक्ट्रेस का बहिष्कार करो, कोई इसकी फिल्म नहीं देखेगा अब।

कुल मि‍लाकर तापसी पन्‍नू ने वि‍कास दुबे के एनकाउंटर को लेकर तंज कसा था लेकिन ऐसा कर के वो सोशल मीडिया पर फंस गई। लोगों ने उन्‍हें ही घेर लिया।

बता दें कि‍ हाल ही में किए गए विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद न्‍याय व्‍यवस्‍था को लेकर देशभर में बहस शुरू हो गई है। मामले को लेकर पूरा देश दो वर्गों में बंट गया। कुछ लोग एनकाउंटर को शॉर्ट कट जस्‍ट‍िस मानकर खुश है तो कुछ कह रहे हैं कि इस तरह एनकाउंटर गलत शुरुआत है।
ये भी पढ़ें
Make in India ऐप इनोवेशन चैलेंज, आप भी ऐसे हो सकते हैं शामिल