बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suspected blast in Jammu
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : रविवार, 24 अप्रैल 2022 (10:43 IST)

पीएम मोदी के रैली स्थल से 7 किमी दूर रहस्यमयी धमाका

Suspected blast
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से ठीक पहले रैली वाली जगह से सात से आठ किलोमीटर दूर एक संदिग्ध धमाके की हुआ है। शनिवार को भी रैली स्थल से 7 किमी दूर दूसरी ओर दो संदिग्ध देखे गए थे जो अभी तक पकड़ में नहीं आये हैं।
 
धमाका जम्मू के बिश्नाह के ललियाना गांव में सुबह साढ़े चार बजे एक खेत में हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर तीन से चार फुट का गढ़ा बन गया है। यह धमाका खुले खेत मे हुआ है जिससे किसी को नुकसान की कोई खबर नही है। हालांकि गाँववालो का दावा है कि उनके घरों के शीशे चटक गए हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तड़के करीब 4:25 बजे बिश्नाह के ललियान गांव के पास एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। पुलिस दल अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंच गया है।

यह विस्फोट एक खुले मैदान में हुआ। पुलिस को शक है कि यहां बिजली गिरी है या जमीन से कोई उल्का पिंड टकराया है। जांच शुरू कर दी गई है।