मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court said- some OTT platforms broadcast obscene content
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (15:54 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म अश्लील सामग्री प्रसारित करते हैं...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म अश्लील सामग्री प्रसारित करते हैं... - Supreme Court said- some OTT platforms broadcast obscene content
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि 'ओवर दी टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म' पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है और इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें। इसी दिन अमेजन प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।

पीठ ने कहा, संतुलन कायम करने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर के स्वच्छ नालों में मनाई जा रही शादी की सालगिरह, लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर