मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Subarmanian swamy on petrol
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (15:43 IST)

राम के देश में पेट्रोल 93 रुपए, रावण की लंका में 51 रुपए..!

राम के देश में पेट्रोल 93 रुपए, रावण की लंका में 51 रुपए..! - Subarmanian swamy on petrol
नई दिल्ली। केन्द्रीय बजट के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की शंका-कुशंकाओं के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बहुत ही मजेदार ट्‍वीट किया है। उन्होंने ट्‍वीट कहा है कि राम के देश की तुलना में रावण की लंका में पेट्रोल सस्ता है। हालाकि स्वामी इस ट्‍वीट के काफी ट्रोल भी हुए।
 
स्वामी ने ट्‍वीट कर परोक्ष रूप से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपए लीटर है, जबकि रावण की लंका में यह 51 रुपए (भारतीय मुद्रा) प्रति लीटर है। स्वामी को ट्रोल करते हुए सचिन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि पेट्रोल की कीमतें काठमांडू में 109.78 रुपए हैं, जबकि कोलंबो में 171 रुपए। सचिन ने नसीहत भरे में अंदाज में कहा कि कुछ भी शेयर करने से पहले एक बार पुष्टि के लिए गूगल जरूर कर लें। 
 
सतलज वैली ने लिखा- अमेरिका, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका के पास भारत की तरह विश्वस्तरीय अफोर्डेबल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है। अत: दूसरे देशों से भारत की तुलना न करें। एक अन्य ने लिखा कि क्या श्रीलंका और नेपाल हज के लिए सब्सिडी देते हैं?
 
पूनम मिश्रा ने एक ट्‍वीट के जवाब में लिखा- सर इतना बड़ा झूठ कैसे बोल लेते हैं। मैं 2 साल से काठमांडू में हूं। कभी भी पेट्रोल 53 रुपए लीटर नहीं मिला। आपको कहा मिला address भेज दीजिए। 
 
उल्लेखनीय है कि गूगल से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को श्रीलंका में पेट्रोल भारतीय मुद्रा में 59.49 रुपए प्रति लीटर था, जबकि श्रीलंका मुद्रा में 161 रुपए लीटर था। 
ये भी पढ़ें
UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि घोषित, 2 मई से होगी EXAM, आज से करें APPLY