STPI ने वेबिनार के जरिए मनाया 29वां स्थापना दिवस
इंदौर। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) ने शुक्रवार को एक वेबिनार के जरिए अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया। इसमें भारतीय आईटी उद्योग में उद्योग 4.0 की चुनौतियों पर मंथन किया गया।
एसटीपीआई के 29वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को आयोजित इस वेबिनार में 2500 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान एसटीपीआई के महानिदेशक डॉ. ओमकार राय ने एसटीपीआई की विभिन्न योजनओं के साथ भविष्य के नीतियों, सुविधाओं, आने वाले सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि देश के स्टार्टअप के लिए एसटीपीआई सबसे बड़ा इकोसिस्टम देगा।
राय ने बताया कि STPI ने 1989 में 3 केंद्रों के साथ अपना सफर शुरू किया था अब देशभर में उसे 60 केंद्र हैं इनमें से 52 टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में है।
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सोसाइटी है जिसकी स्थापना भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित,बढ़ावा एवं वृद्धि करने के उद्देश्य से 1991 में की गई थी। एसटीपीआई सांविधिक निकाय, इंटरनेट और इनकुबेशन सेवा प्रदाता है।