शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. State government special status
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 मार्च 2018 (16:36 IST)

सरकार फिलहाल किसी राज्य को नहीं देगी विशेष राज्य का दर्जा

सरकार फिलहाल किसी राज्य को नहीं देगी विशेष राज्य का दर्जा - State government special status
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि फिलहाल किसी भी राज्य को विशेष दर्जा देने का कोई भी प्रस्ताव उसके विचाराधीन नहीं है। लोकसभा में अनूप मिश्रा और राजू शेट्टी के प्रश्न के लिखित उत्तर में योजना मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि देश में कुल 11 राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा हासिल है।

उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे से संबंधित कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के विचाराधीन नहीं है। उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा पिछले कुछ समय से संसद में उठाया जा रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोना चमका, चांदी हुई महंगी