बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Soumitra to send divorce notice to Sujatha Mondol after joinig TMC
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (16:31 IST)

बंगाल में पति, पत्नी और 'पार्टी', सुजाता के TMC में जाने से नाराज सौमित्र भेजेंगे तलाक का नोटिस

Soumitra Khan
कोलकाता। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जारी जंग की आंच अब परिवारों तक भी पहुंच गई है। भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल द्वारा टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद नया विवाद पैदा हो गया है। 
 
सुजाता के टीएमसी में शामिल होने के बाद सौमित्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी ने उनका प्यार छीन लिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा है कि वे सुजाता को तलाक का नोटिस भेजेंगे।
 
बताया जा रहा है कि शुभेन्दु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने से नाराज सौमित्र की पत्नी सुजाता टीएमसी में शामिल हो गईं। सौमित्र बंगाल की बिष्णुपुर सीट से भाजपा सांसद हैं।
 
दरअसल, सुजाता मंडल ने पारिवारिक झगड़े का खुलासा करते हुए कोलकाता में टीएमसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ली थी। इस बीच, तलाक नोटिस भेजने के फैसला लेने के दौरान सुजाता की कार और बरजोरा स्थित घर की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
ये भी पढ़ें
UP : युवती से निकाह कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में युवक गिरफ्तार