• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. some people think corona will end by building ram temple pawar
Written By
Last Updated : रविवार, 19 जुलाई 2020 (21:32 IST)

शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से खत्म हो जाएगी कोरोनावायरस महामारी

शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से खत्म हो जाएगी कोरोनावायरस महामारी - some people think corona will end by building ram temple pawar
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोनावायरस महामारी का उन्मूलन करने में मदद मिलेगी।
 
एक दिन पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अगले महीने की दो तारीखों का सुझाव दिया था। इसके बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। ट्रस्ट ने 3 या 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया है।
 
पवार ने सोलापुर में कहा कि कोविड-19 का उन्मूलन महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर का निर्माण करने से इस पर काबू पाने में मदद मिलेगी। दरअसल, उनसे राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने की प्रस्तावित तिथि के बारे में सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने यह कहा।
 
इस बीच दक्षिण मुंबई से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने पीटीआई से कहा कि भगवान राम उनकी पार्टी के लिए आस्था का विषय हैं और इस मुद्दे पर उनकी पार्टी कोई राजनीति नहीं करेगी।
 
उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में शिवसेना की एक अहम भूमिका रही है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने से पहले और कार्यभार संभालने के बाद भी अयोध्या का दौरा किया था। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार है।
 
सावंत ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना शिवसेना नीत राज्य सरकार की प्राथमिकताएं हैं, जो रामराज्य की अवधारणा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
10 करोड़ परिवारों से लिया जाएगा Ayodhya राम मंदिर के लिए सहयोग