• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Siddarmaiah attacks Narendra Modi
Written By
Last Modified: मैसूरु , बुधवार, 9 मई 2018 (15:45 IST)

हृदयहीन व्यक्ति हैं नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi
मैसूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों और दलितों की पीड़ा पर कोई ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ छाती पीटते रहते हैं। वह किसी की पीड़ा का एहसास नहीं करते।
 
मुख्यमंत्री ने चामराज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहलवानों के पास भी 56 इंच का सीना होता है, यह कोई विशेष चीज नहीं है। सीना ऐसा होना चाहिए जो गरीबों की आवाज सुने। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद दलितों के खिलाफ अत्याचारों में तेजी से वृद्धि हुई है।
 
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'मोदी ने क्या अपने राजनीतिक गुरु लालकृष्ण आडवाणी को हाशिये पर नहीं पहुंचा दिया? ऐसे में क्या हमें मोदी से तमीज सीखनी चाहिए।' (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में आईपीएल सट्टा गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार