रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivsena attacks Modi government
Written By
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 7 जनवरी 2017 (16:40 IST)

शिवसेना का बड़ा हमला, अब तक की सबसे घटिया है मोदी सरकार

शिवसेना का बड़ा हमला, अब तक की सबसे घटिया है मोदी सरकार - Shivsena attacks Modi government
मुंबई। भाजपा की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने केन्द्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दस हजार सालों की सबसे बुरी सरकार है।
 
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में उद्धव ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह भ्रम है कि नोटबंदी से सारा कालाधन रद्दी बन गया है। आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने महिला द्वारा कपड़े उतारने की घटना का जिक्र करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि उस बदनसीब मां की हालत 'सरकार प्रायोजित निर्भया कांड' जैसी लगती है। हालांकि उद्धव की इस आक्रामकता को बीएमसी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 
 
शिवसेना ने मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी पूछा है कि वे असहाय महिला की तरफ हैं या फिर नोटबंदी की तरफ? संपादकीय में कहा गया है कि अगर सरकार इस महिला की पीड़ा को देख और समझ नहीं सकती तो ऐसी निर्मम और बहरी सरकार पिछले 10 हजार सालों में नहीं रही होगी। फडणवीस को आड़े हाथ लेते हुए भगवा पार्टी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को महिला की पीड़ा देखकर कोई दुख नहीं होता तो वह एक असहाय व्यक्ति हैं। 
 
संपादकीय में आगे लिखा है कि पीड़िता ने महिलाओं की दबी हुई सिसकियों और आक्रोश को सड़कों पर सामने ला दिया है। अगर आप इस महिला के निर्वस्त्र होने को भी देशभक्ति कहते हैं तो आपको जरूरत है कि आपके दिमाग का इलाज कोई तालिबानी डॉक्टर करे। महिलाओं के खिलाफ इस तरह की ज्यादती केवल तालिबानी शासन में होती है।