सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Pratap Shukla
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (16:22 IST)

उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं शिव प्रताप शुक्ला

उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं शिव प्रताप शुक्ला - Shiv Pratap Shukla
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को हुए विस्तार में जिन नए चेहरों को शामिल किया गया, उनमें से एक नाम है उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला का।
 
शुक्ला ग्रामीण विकास के लिए संसद की स्थायी समिति के सदस्य हैं। वे उत्तरप्रदेश विधानसभा की सदस्यता के लिए लगातार 4 बार 1989, 1991, 1993 और 1996 में चुने गए। शिव प्रताप उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल में 8 वर्ष मंत्री रहे और उन्हें अपने कार्यकाल में ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा जेल सुधार की दिशा में किए गए कार्यों के लिए जाना जाता है।
 
1 अप्रैल 1952 को उत्तरप्रदेश के रुद्रपुर के खजनी में जन्मे शुक्ला के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1970 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता के तौर पर हुई थी। इसके बाद 1981 में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांतीय सचिव चुने गए। छात्र आंदोलन में उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा।
 
आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा के तहत गिरफ्तार किया गया था। 26 जून 1975 से 1977 तक वे 19 महीने जेल में रहे। गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी करने वाले शिव प्रताप के परिवार में पत्नी और 3 पुत्रियां हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लोकसभा के अनुभवी और मंझे हुए सदस्य हैं अश्विनी कुमार चौबे