सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shirdi Sai baba
Written By
Last Updated :शिरडी , शनिवार, 14 जुलाई 2018 (21:28 IST)

शिरडी में चमत्कार! दीवार पर भक्तों को दिखे साईंबाबा...

शिरडी में चमत्कार! दीवार पर भक्तों को दिखे साईंबाबा... - Shirdi Sai baba
शिरडी। शिरडी में साईं मंदिर में दीवार पर भक्तों को साईं बाबा दिखने की अफवाह फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। साईं बाबा के दिखने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर की एक दीवार पर साईं बाबा का चित्र उभर आया है। 
 
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बुधवार की रात यह अफवाह फैली कि शिरडी मंदिर कैंपस में स्थित द्वारका माई मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की तस्वीर उभर आई है। जिस दीवार पर यह तस्वीर बनी है उसे चमत्कार की दीवार भी कहा जा रहा है। 
 
दावा किया जा रहा है कि काले रंग की इस दीवार पर एक धुंधली सी छवी अलग से नजर आ रही है। इस आकृति पर फूलों की माला डाली गई है।
 
इसके बाद मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती गई। भीड़ की वजह से मंदिर को रात भर खुला रखना पड़ा। मंदिर खुले रहने से भक्तों की संख्या भी बढ़ती रही और मंदिर शुक्रवार दोपहर तक भी लगातार खुला हुआ था।