शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sheila Dikshit
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2017 (15:04 IST)

शीला दीक्षित के आवास में लगी हल्की आग

शीला दीक्षित के आवास में लगी हल्की आग - Sheila Dikshit
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पूर्वी निजामुद्दीन स्थित आवास के भूमिगत तल में बुधवार को हल्की आग लग गई। 
 
शहर के अग्निशमन सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। दिल्ली अग्निशमन सेवाओं (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि उनको सुबह करीब 9.38 बजे घटना की जानकारी मिली।
 
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही 2 दमकल वाहनों को घटनास्थल की रवाना किया गया लेकिन आग पहले ही बुझाई जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि आवास के भूमिगत तल में लगी बिजली के मीटर में आग लगने की सूचना मिली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोएडा जमीन घोटाला : नीरा यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत