• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शाहीन बाग में आज दूसरे दिन मुलाकात करेंगे वार्ताकार, क्‍या आज खुलेगा रास्‍ता...
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (11:33 IST)

शाहीन बाग में आज दूसरे दिन मुलाकात करेंगे वार्ताकार, क्‍या आज खुलेगा रास्‍ता...

Shaheen Bagh | शाहीन बाग में आज दूसरे दिन मुलाकात करेंगे वार्ताकार, क्‍या आज खुलेगा रास्‍ता...
नई दिल्ली। शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहे प्रदर्शन में लोगों से बातचीत के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय की ओर से नियुक्‍त वार्ताकार आज दूसरे दिन प्रदर्शकारियों से मुलाकात करेंगे। सभी वार्ताकार आज दोपहर 3 बजे फिर से शाहीन बाग जाएंगे। वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से कल हुई मुलाकात को सकारात्‍मक बताया है।

शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह आज फिर मुलाकात करेंगे। वार्ताकार बातचीत के जरिए मसले को सुलझाकर धरने को खत्‍म कर रास्‍ता खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

सुनवाई के दौरान न्‍यायालय ने कहा था कि शाहीन बाग का समाधान निकालना होगा। गौरतलब है कि शाहीन बाग में 2 महीने से ज्यादा समय से चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली और नोएडा के लाखों लोग परेशान हैं। प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद है।

गौरतलब है कि उच्‍चतम न्‍यायालय ने सोमवार को अपनी सुनवाई में शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहे प्रदर्शन को समाप्त करवाने के लिए वार्ताकारों के एक पैनल का गठन किया था।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक घटना, चोरी के आरोपी युवकों के साथ बर्बरता, पिटाई करने के बाद गुप्तांग में डाला पेट्रोल