शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Nirupam says, Modi assassination plot might be planted
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 8 जून 2018 (15:40 IST)

पीएम मोदी की हत्या की साजिश, निरुपम बोले- हो सकती है चाल

Sanjay Nirupam
मुंबई। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या वाली बात पर कहा कि यह उनकी चाल भी हो सकती है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि जब-जब नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आती है, तब तब इस तरह की खबरें भी बाहर आ जाती हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह नहीं कहता कि बात पूरी तरह गलत है, लेकिन मेरा मानना है कि यह रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पुलिस के हाथ एक चिट्‍ठी लगी है, इस चिट्‍ठी के अनुसार माओवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रिया ने सात मस्जिद बंद किए, इमाम को बर्खास्त किया