गुरुवार, 15 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS leader Dattatreya Hosabale's claim about Hindus
Last Updated :बेंगलुरु , रविवार, 11 अगस्त 2024 (19:37 IST)

RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले का बड़ा दावा, विभिन्न देशों से हिन्‍दुओं के सफाए की कोशिश

Dattatreya Hosbole
RSS leader Dattatreya Hosabale's claim about Hindus : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (v) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को दावा किया कि विभिन्न देशों से हिंदुओं का सफाया करने की कोशिशें की जा रही हैं और उन्होंने हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आवाज उठानी होगी : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के क्षेत्रीय कार्यालय 'धर्मश्री भवन' के उद्घाटन के अवसर पर होसबाले ने कहा कि दुनिया के कई स्थानों पर हिंदुओं के मानवाधिकार चिंताजनक स्तर पर पहुंच गए हैं और इस संबंध में आवाज उठानी होगी। आरएसएस के दूसरे नंबर के नेता ने दावा किया कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदू जिस देश में रहते हैं, उसके विकास में योगदान दे रहे हैं, वे नियमों और विनियमों का पालन करते हैं और शांति से रहते हैं, जो गर्व की बात है।
होसबाले ने कहा, फिर भी विभिन्न देशों से हिंदुओं का सफाया करने की कोशिशें हो रही हैं। हम देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। भारत सरकार अपनी तरफ से कोशिश कर रही है। आरएसएस नेता ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा की जानी चाहिए। हमें अपनी आवाज उठानी होगी। कई देशों में हिंदुओं के मानवाधिकार चिंताजनक स्तर पर पहुंच गए हैं।
हिंदू किसी के खिलाफ नहीं : उन्होंने दावा किया कि हिंदू किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने चारों दिशाओं में शत्रुतापूर्ण पड़ोसियों के कारण भारत के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों को रेखांकित किया तथा हिंदू एकता पर जोर दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
MP के खरगोन में मिला Chandipura Virus का संदिग्ध मरीज, जानिए कितना खतरनाक है वायरस, क्या हैं लक्षण और बचाव