रोहिंग्या मुद्दे पर सरकार बुलाए सर्वदलीय बैठक : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों से जुड़े मुद्दे को संवेदनशील करार देते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा कि यह गंभीर मामला है और एक पार्टी इसका हल नहीं निकाल सकती इसलिए केंद्र सरकार को इस बारे में सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और उसके अनुसार कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह संवदेनशील मुद्दा है और इसका असर लंबे समय तक रहेगा इसलिए सरकार को सभी दलों के नेताओं के साथ मिलकर इस बारे में नीति तैयार करनी चाहिए। अकेले सरकार या कोई एक दल इस समस्या का समाधान नहीं निकाल सकता।
केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को एक हलफनामा पेश कर रोहिंग्या शरणार्थियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि उन्हें देश में नहीं रहने दिया जा सकता।
सरकार का कहना है कि इनमें कुछ शरणार्थियों के तार आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं। हलफनामा गृह मंत्रालय के विदेशी विभाग के उपसचिव के जरिए पेश किया गया था, हालांकि बाद में उसकी विषयवस्तु में संशोधन का हवाला देते हुए सरकार ने इसे वापस ले लिया था।
कुछ समय पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी रोहिंग्या शरणार्थियों के अवैध तरीके से भारत में घुसने पर चिंता जाहिर करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने इस मुद्दे पर भारत की भूमिका पर सवाल उठाए तो भारत ने उसकी तीखी आलोचना की। अब तक लगभग 40,000 रोहिंग्या देश में आ चुके हैं जिनमें से 16,000 को शरणार्थी का दस्तावेज दिया गया है। (वार्ता)