सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Foundation rewarded teachers
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (19:09 IST)

रिलायंस फाउंडेशन ने किया एक हजार शिक्षकों को पुरस्कृत

रिलायंस फाउंडेशन ने किया एक हजार शिक्षकों को पुरस्कृत - Reliance Foundation rewarded teachers
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सामाजिक कार्यों से जुड़ी रिलायंस फाउंडेशन ने सेंटर फॉर टीचर एक्रेडिटेशन (सेंटा) के टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलंपियाड (टीपीओ) 2018 में सफलता हासिल करने वाले एक हजार शिक्षकों को फाउंडेशन पुरस्कार से नवाजा है।

सेंटा टीपीओ 2018 के लिए चयनित शिक्षकों को यूनेस्को, यूनिसेफ, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य संस्थानों के उच्च अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया। इसके उपरांत सेंटा टीपीओ के पांचवें संस्करण का राष्ट्रीय शुभारंभ किया गया।

रिलायंस फाउंडेशन ने सेंटा की साझेदारी में फाउंडेशन के अगले शिक्षक पुरस्कार का ऐलान किया। सेंटा टीपीओ 2019 का आयोजन 14 दिसंबर 2019 से देश के 75 शहरों के अलावा दुबई तथा अबूधाबी में भी होगा।

ईशा अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन शिक्षक पुरस्कार के बारे में कहा कि इसका उद्देश्य अनुकरणीय शिक्षकों के श्रमसाध्य कार्य और समर्पित प्रयासों का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है।

श्रीमती अंबानी ने कहा कि देश का भविष्य बनाने के लिए जरूरी कुशलताओं से नवयुवकों को सुसज्जित करने में शिक्षकों की बड़ी अनमोल भूमिका होती है। फाउंडेशन शिक्षकों को उनकी कुशलताएं उन्नत और सुदृढ़ करने में सहयोग के लिए समर्पित है, ताकि पूरे देश में शिक्षा की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हो सके।

सेंटा की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम्या वेंकटरमण ने कहा, टीपीओ का उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षकों के राष्ट्रीय सम्मान हेतु एक मंच तैयार करना है, यह अध्यापन को आकांक्षापूर्ण बनाने के संस्थान के व्यापक ध्येय में बुनियादी भूमिका निभाता है।
ये भी पढ़ें
चंद्रमा के और निकट पहुंचा 'चंद्रयान 2' : इसरो