गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Registration begins for Amarnath Yatra
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (09:48 IST)

अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन, जानिए कब तक चलेगी यात्रा...

अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन, जानिए कब तक चलेगी यात्रा... - Registration begins for Amarnath Yatra
बाबा अमरनाथ के भक्‍तों के लिए खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। यह यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्‍त तक चलेगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए इस बार पुख्‍ता प्रबंध किए हैं।

यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन देशभर में विभिन्‍न बैंकों के अलावा श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन भी किया जा सकता है। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के कारण 2 साल से बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाए श्रद्धालु इस बार अमरनाथ यात्रा पर जा सकेंगे।

जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबाण में इस बार एक यात्री निवास बनाया गया है। इस यात्री निवास में 3 हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे। श्राइन बोर्ड का कहना है कि इस बार अमरनाथ यात्रा पर देश-विदेश से करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यात्रा के लिए 75 साल से कम और 13 साल से अधिक उम्र के व्‍यक्ति रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन जम्‍मू और कश्‍मीर बैंक की 446 शाखाओं के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक और देशभर में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की 100 शाखाओं में होगा।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब फिर 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट