सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajya Sabha sources : The seating arrangement of Shiv Sena MPs Sanjay Raut & Anil Desai in the Parliament has changed now
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (16:56 IST)

Maharashtra : गठबंधन में गांठ, राज्यसभा में बदलेगी संजय राउत की सीट

Maharashtra : गठबंधन में गांठ, राज्यसभा में बदलेगी संजय राउत की सीट - Rajya Sabha sources : The seating arrangement of Shiv Sena MPs Sanjay Raut & Anil Desai in the Parliament has changed now
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। अब शिवसेना के सांसद संजय राउत की बैठक व्यवस्था भी बदलने जा रही है।
 
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से शनिवार को खबर दी है कि राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत और अनिल देसाई की सीट बदली जा रही है। अब शिवसेना सांसदों की बैठक व्यवस्था विपक्ष के दूसरे नेताओं के साथ होगी।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा और शिवसेना के वर्षों पुराने संबंध टूट गए हैं। शिवसेना जल्द ही महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रही है।
 
हालांकि विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था और दोनों को ही बहुमत से ज्यादा यानी 161 सीटें मिली थीं, लेकिन मुख्‍यमंत्री पद को लेकर दोनों के बीच पटरी नहीं बैठ पाई।

शिवसेना चाहती थी कि ढाई साल उसका मुख्‍यमंत्री रहे और ढाई साल भाजपा का। इसी के चलते 30 साल पुराना यह गठबंधन टूट गया।