रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Terrorism, Terror Attack
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (17:17 IST)

अगले पांच सालों में आतंकवाद का सफाया, राजनाथ सिंह ने कहा

अगले पांच सालों में आतंकवाद का सफाया, राजनाथ सिंह ने कहा - Rajnath Singh, Terrorism, Terror Attack
हैदराबाद। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह ने सोमवार को कहा कि अगले पांच वर्षों के भीतर देश से उग्रवाद, आतंकवाद और सांप्रदायिकता जैसी समस्याओं का सफाया हो जाना चाहिए। 
     
सिंह ने यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी
में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा कि आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रहे हैं। इसके अलावा परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा भी बना हुआ है।
 
सिंह ने कहा कि हमें आतंकवाद और उग्रवाद की समस्या का स्थायी समाधान निकालना होगा और हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि भारत भी आतंकवाद से अप्रभावित नहीं है। हमलों का शिकार हुआ है। सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में आतंकवादियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। 
 
सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में विश्व को आतंकवाद, साइबर आतंकवाद और कट्टरवाद जैसी सुरक्षा से संबंधित कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने अकादमी की कल्याणकारी संस्था को पांच करोड़ रुपए मुहैया कराने की भी घोषणा की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश से भारत में घुस रहे 18 लोगों को दबोचा