मोदी से मिले राजनाथ, घाटी में उपायों पर चर्चा
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
सिंह के नेतृत्व में कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां गया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दो दिनों के दौरे के बाद सोमवार शाम ही राजधानी लौटा था। मोदी भी दो देशों की यात्रा से कल रात ही स्वदेश लौटे थे और सिंह ने आज सुबह उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति के बारे में विस्तार से जनकारी दी।
सिंह ने प्रधानमंत्री को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिले विभिन्न शिष्टमंडलों द्वारा दिए गए सुझावों से भी उन्हें अवगत कराया। दोनों नेताओं की बैठक में घाटी में स्थिति सामान्य करने के उपाय पर भी चर्चा हुई।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यहां जल्द ही एक और बैठक होगी जिसमें घाटी में शांति बहाली के विभिन्न उपायों और सुझावों पर चर्चा होगी और इसके आधार पर ही सरकार आगे का कदम उठाएगी। (वार्ता)