शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajinikanth picks Narendra Modi over Mahagathbandhan in 2019 battle, says PM is stronger
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (15:59 IST)

सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेन्द्र मोदी को बताया 'पॉवरफुल', क्या है इस बयान का राज...

सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेन्द्र मोदी को बताया 'पॉवरफुल', क्या है इस बयान का राज... - Rajinikanth picks Narendra Modi over Mahagathbandhan in 2019 battle, says PM is stronger
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक तरह से समर्थन करते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ समझौता करने वाले 10 लोगों की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं।
 
अभिनेता की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब विपक्षी दल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा गठबंधन करने के प्रयास में है।
 
विपक्षी दलों के गठबंधन की संभावना को लेकर सवाल पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा कि एक आदमी के खिलाफ जब 10 लोग आते हैं तो मजबूत कौन है? वे 10 लोग या वह व्यक्ति, जिसके खिलाफ वे गठबंधन कर रहे हैं। अगर 10 लोग एक व्यक्ति के खिलाफ जंग छेड़ेंगे तो कौन मजबूत है?’
 
क्या भाजपा इतनी ‘खतरनाक’ पार्टी है कि उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की जरूरत है, इस बारे में सवाल पूछे जाने पर रजनीकांत ने सोमवार को कहा था अगर उन्हें (विपक्षी दल) यह लगता है तो हो सकता है कि उनके लिए वाकई यह सच हो। उनसे पूछा गया कि क्या वे भाजपा के साथ समझौता करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि इस पर बाद में फैसला होगा।
अभिनेता पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे राजनीतिक पारी का आगाज करेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल उन्होंने पार्टी का गठन नहीं किया है।