शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajeev Chandrasekhar worried about the rising cost of data
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जनवरी 2023 (15:05 IST)

बढ़ती डेटा लागत से चिंतित दूरसंचार मंत्री, कहा- डिजिटलीकरण के प्रसार में आ रही है बाधा

बढ़ती डेटा लागत से चिंतित दूरसंचार मंत्री, कहा- डिजिटलीकरण के प्रसार में आ रही है बाधा - Rajeev Chandrasekhar worried about the rising cost of data
नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि डेटा और उपकरणों की बढ़ती कीमतें डिजिटलीकरण के तेजी से प्रसार के लिए चिंता का विषय हैं। केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के हाल ही में न्यूनतम मासिक रिचार्ज योजना को लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाने की पृष्ठभूमि में आई है।
 
चंद्रशेखर ने कहा कि डेटा या उपकरणों की लागत में वृद्धि चिंता का विषय है, क्योंकि इससे डिजिटलीकरण में बाधा पहुंचती है। मंत्री ने कहा कि उन्हें एयरटेल द्वारा मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी नहीं थी। मंत्रालय ने बढ़ोतरी के अल्पकालिक या दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में पता लगाने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई से संपर्क किया है।
 
उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनियाभर में कीमतों पर असर पड़ा है और डेटा मूल्य के प्रभाव की जांच करने की जरूरत है। भारती एयरटेल ने कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 8 सर्कल में 28 दिनों की मोबाइल फोन सेवा योजना के लिए अपने न्यूनतम रिचार्ज की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपए कर दी है।
 
कंपनी ने अपने 99 रुपए के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है जिसके तहत उसने 200 मेगाबाइट डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल की पेशकश की थी। कंपनी के नए 155 रुपए वाले प्लान में असीमित कॉलिंग के साथ 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस की पेशकश की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चीन से व्यापार बढ़ने से केजरीवाल नाराज, बताया- क्या है दिल्ली में कम महंगाई का राज?