• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi says, Modi is weak PM
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 जुलाई 2017 (15:48 IST)

राहुल गांधी बोले, कमजोर प्रधानमंत्री हैं मोदी...

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी को आज कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया क्योंकि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत में एच1बी वीजा का मुद्दा नहीं उठाया तथा अमेरिका द्वारा भारत प्रशासित कश्मीर कहे जाने के मामले को अधिक तवज्जो नहीं दी।
 
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी की अमेरिका यात्रा को महज फोटो खिंचवाने का अवसर करार दिया और कहा कि मुख्य मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया।
 
राहुल ने उन मीडिया खबरों के लिंक ट्वीट किए जिसमें कहा गया है कि एच1बी वीजा की बात मोदी-ट्रंप बातचीत में नहीं उठी तथा विदेश मंत्रालय ने प्रशासित कश्मीर की अमेरिकी बात को स्वीकार कर लिया।
 
उन्होंने कहा, 'भारत का प्रधानमंत्री कमजोर है।' भारत ने मोदी के पिछले माह अमेरिका दौरे के समय अमेरिका के बयान भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर को यह कहकर अधिक तवज्जो नहीं दी कि इस तरह के वाक्यांशों का पहले भी इस्तेमाल किया गया था।
 
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'भले ही यह महान फोटो अवसर था, नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे के समय मुख्य मुद्दों की अनदेखी कर दी गई। निर्थक, कमजोर मोदी।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चार वर्षीय लड़की से रेप, आरोपी मरने तक भुगतेगा यह सजा...