गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi says, China army entered in ladakh
Written By
Last Modified: रविवार, 20 अगस्त 2023 (09:06 IST)

राहुल गांधी का दावा, लद्दाख में घुसी चीनी सेना, लोगों से छीन ली जमीन

rahul gandhi
Rahul Gandhi news : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में कहा कि यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है...लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है।
 
उन्होंने कहा कि PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
 
राहुल ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं। वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं। महंगाई और बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Weather Update : हिमाचल से लेकर बिहार तक 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट