गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said on the arrest of Zubair, thousand more such voices will be raised
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जून 2022 (23:50 IST)

जुबैर की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी, ऐसी हजार आवाजें और उठेंगी

जुबैर की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी, ऐसी हजार आवाजें और उठेंगी - Rahul Gandhi said on the arrest of Zubair, thousand more such voices will be raised
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार और ‘ऑल्ट न्यूज़’ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से ऐसी हजार आवाजें उठेंगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति सत्तापक्ष लिए खतरा है।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए खतरा है। सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और आवाजें उठेंगी। सच्चाई की हमेशा निरंकुशता पर हमेशा विजय होती है।’
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि आल्ट न्यूज और जुबैर ‘विषगुरू’ के फर्जी दावों की पोल खोल करने में सबसे आगे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस अब पेशेवर और स्वतंत्र होने का आडंबर नहीं कर सकती।
 
पत्रकार और ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पत्रकार ज़ुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
G7 Summit: पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने जर्मनी में चाय पर की चर्चा