मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi PM Candidate
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (12:56 IST)

हां, मैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने को तैयार-राहुल गांधी

हां, मैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने को तैयार-राहुल गांधी - Rahul Gandhi PM Candidate
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में कहा कि वे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने को तैयार हैं। राहुल ने नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। 
 
राहुल गांधी ने कहा कि 2019 के चुनाव में मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन इस संबंध फैसला पार्टी को लेना है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी कटाक्ष करने के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा कि 2014 में कांग्रेस इसलिए चुनाव हारी क्योंकि वह अहंकारी हो गई थी।  
 
...और स्मृति के निशाना पर आए राहुल गांधी : मोदी और उनकी ‍नीतियों को निशाने पर लेने के चलते सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल द्वारा मोदी पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है। 
 
राहुल पर पलटवार करते हुए स्मृति ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद है, जबकि नरेन्द्र मोदी अपनी काबिलियत से यहां तक पहुंचे हैं। कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ज्यादा अच्छा होगा कि राहुल अमेठी जाकर वहां की बदहाली देखें। 
ये भी पढ़ें
शशिकला को झटका, अन्नाद्रमुक महासचिव पद से हटाया