• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi demands resignation of defence minister nirmala sitharaman for lying on rafale deal 4
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (12:06 IST)

राहुल गांधी का हमला, रक्षामंत्री सीतारमण का झूठ पकड़ा गया, इस्तीफा दें

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण राफेल सौदे को लेकर बार-बार झूठ बोल रहीं हैं और उतनी ही बार उनका झूठ पकड़ा जा रहा है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
गांधी ने रक्षामंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें राफेल मंत्री बताया और कहा कि इस सौदे को लेकर झूठ बोलने और हर बार उसके पकड़े जाने के कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गई है और उन्हें हर हाल में इस्तीफा देना चाहिए।
 
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि रक्षामंत्री का भ्रष्टाचार से बचने के प्रयास में झूठ बोलना फिर पकड़ा गया है। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के पूर्व प्रमुख केएस राजू ने उनके उस झूठ की पोल खोल दी है कि एचएएल के पास राफेल को बनाने की क्षमता नहीं है। उनकी स्थिति विचित्र हो गई है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें
सुकन्या समृद्धि योजना पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, PPF और वरिष्ठ नागरिकों की जमाओं पर भी बढ़ी दर