सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rahul Gandhi Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (18:56 IST)

राहुल गांधी 27 सितंबर से फिर मध्यप्रदेश दौरे पर

राहुल गांधी 27 सितंबर से फिर मध्यप्रदेश दौरे पर - Rahul Gandhi Madhya Pradesh
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी 27 सितंबर से दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आने की संभावना है। इसके मद्देनजर पार्टी स्तर के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
 
पार्टी सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राहुल गांधी 27 और 28 सितंबर को जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा जिले की यात्रा कर सकते हैं। दौरे की तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।
 
राहुल ने सोमवार को भोपाल में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रोड शो के अलावा प्रदेश भर के चुने हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संवाद किया था। इस रोड शो के जरिए आगामी नवंबर-दिसंबर माह में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने एक तरह से चुनावी बिगुल भी फूंक दिया।
 
राहुल गांधी की 27 और 28 सितंबर को महाकौशल और विंध्य अंचल के चार जिलों की यात्रा को रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सतना और रीवा के कुछ अंचलों में बसपा का भी प्रभाव है।
 
राज्य में कांग्रेस वर्ष 2003 से सत्ता से बाहर है। वहीं भाजपा लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के इरादे से अपनी तैयारियां कर रही है।
ये भी पढ़ें
जम्‍मू सीमा पर पाक गोलीबारी के बाद लापता बीएसएफ जवान की मौत