• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks PM Modi on Oil and Rupee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (16:34 IST)

राहुल का कटाक्ष- तेल में उछाल देखो, रुपए की टेढ़ी चाल देखो...

राहुल का कटाक्ष- तेल में उछाल देखो, रुपए की टेढ़ी चाल देखो... - Rahul Gandhi attacks PM Modi on Oil and Rupee
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे तंज कसते हुए कहा है कि उनके शासन का ही कमाल है कि तेल उबल रहा है, रुपए की चाल बिगड़ रही है और राफेल विमान सौदे में घोटाला हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम मुंबई में 90 रुपए प्रति लीटर पार हो गए हैं, जबकि दिल्ली में यह 83 रुपए से ज्यादा की दर पर बिक रहा है। इसी तरह से मुंबई में डीजल लगभग 80 रुपए तथा दिल्ली में 75 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर तक पहुंच गया है।
 
गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया कि 'साहेब का कमाल देखो/राफेल का घोटाल देखो/ रुपए की टेढ़ी चाल देखो/ तेल में उछाल देखो।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में पेट्रोल 90.75 तथा डीजल-79.23 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि दिल्ली में पेट्रोल 83.40 तथा डीजल-74.63 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। (वार्ता)