• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 11 जनवरी 2017 (12:06 IST)

राहुल गांधी ने उड़ाया प्रधानमंत्री का मजाक

राहुल गांधी ने उड़ाया प्रधानमंत्री का मजाक - Rahul Gandhi attacks Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदी योग तो करते हैं, लेकिन उन्हें पद्‍मासन लगाना नहीं आता।  
 
राहुल ने दिल्ली के तालकटोरा सम्मेलन में जनवेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया। उन्होंने बिना सोचे समझे नोटबंदी का फैसला लिया। 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं ज्यादा योग नहीं करता, लेकिन मुझे योग शिक्षक ने बताया कि था जो व्यक्ति योग कर सकता है, वह पद्‍मासन भी लगा सकता है और जो पद्‍मासन नहीं कर सकता, वह योगा नहीं कर सकता।  

योग दिवस का परोक्ष मजाक उड़ाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी पद्‍मासन नहीं लगा सकते, वह सिर्फ योग करने का बहाना करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है, जबकि भाजपा सरकार देश की आत्मा को खत्म करने में लगी हुई है। 
 
उल्लेखनीय है कि गांधी नए साल पर सप्ताहभर की छुट्टी मनाने के बाद दिल्ली लौट आए हैं। वे नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए विदेश चले गए थे और इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके यह सूचना देते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं।

राहुल गांधी के भाषण के मुख्‍य बिन्दु...
* मोदी सरकार ने संस्थाओं का सम्मान नहीं किया। 
* हमें 70 साल का हिसाब देने की जरूरत नहीं है।
* लोग शहरों से गांवों की ओर भाग रहे हैं। 
* लोगों को अच्छे दिनों का इंतजार।
* राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की नीतियों और योजनाओं का मजाक उड़ाया। 
* मोदी ने विफलताओं को छिपाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया। 
* योग की बात करने वाले प्रधानमंत्री से पद्‍मासन नहीं लगता। 
ये भी पढ़ें
घुसा चीन का विमानवाहक, नाराज ताईवान ने भेजा एफ-16 लड़ाकू जेट...