प्रशांत किशोर अब ममता बनर्जी के लिए बनाएंगे चुनावी रणनीति
नई दिल्ली। नीतीश कुमार के करीबी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रशांत ने बुधवार को कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि पीके 2020 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से चोट खाई ममता बनर्जी अब विधानसभा चुनाव में कोई भी रिस्क नहीं उठाना चाह रही हैं। पीके से मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पीके भाजपा, कांग्रेस और जदयू के लिए भी काम कर चुके हैं। जदयू में उन्हें उपाध्यक्ष भी बनाया गया था।
लोकसभा चुनाव में ममता की तृणमूल कांग्रेस को 8 सीटों का नुकसान हुआ है। उसकी सीटें 2014 की 34 के मुकाबले 22 ही रह गईं। भाजपा ने यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटें 2 से बढ़ाकर 18 कर लीं।
भाजपा के वोट प्रतिशत में भी करीब 22 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि ममता के वोट बैंक को नुकसान नहीं हुआ है। भाजपा ने वामपंथी और कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाई है।