• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on UAE Visit, will inaugurate first hindu temple of abu dhabi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (10:39 IST)

UAE यात्रा पर पीएम मोदी, अबूधाबी में करेंगे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन

UAE यात्रा पर पीएम मोदी, अबूधाबी में करेंगे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन - PM Modi on UAE Visit, will inaugurate first hindu temple of abu dhabi
PM Modi UAE Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिवसीय यात्रा पर यूएई जा रहे हैं। वे बुधवार को अबूधाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस हिंदू मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
 
स्वामीनारायण मंदिर की विशेषता : पीएम मोदी अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह विशाल हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बना है। दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास यह मंदिर बना है। साल 2019 से इस मंदिर का काम चल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने इस मंदिर के लिए जमीन दान की थी।  यह बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर में देश के प्रत्येक अमीरात का प्रतिनिधित्व करने वाली सात मीनारें भी हैं। इस मंदिर में संगमरमर और बलुआ पत्थर का इस्तेमाल हुआ है। मंदिर में हाथ से नक्काशी की गई है।
 
अहलान मोदी को लेकर लोगों में उत्साह : 13-14 फरवरी को यूएई में कई बैठकों में शामिल होंगे। पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आयोजकों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के बावजूद यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।
 
पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच बातचीत होगी। दोनों देश कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और बंदरगाह के क्षेत्र में सहयोग और प्रगाढ़ होने की उम्मीद है।
 
ये भी पढ़ें
2 सालों बाद फिर किसानों का दिल्ली मार्च, किन मांगों पर अड़े?