गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi inaugarates CNG Plant in Indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (18:15 IST)

पीएम मोदी ने दी सबसे बड़े CNG प्लांट की सौगात, कहा- इंदौर के लोग सेंव के साथ ही सेवा करना भी जानते हैं

पीएम मोदी ने दी सबसे बड़े CNG प्लांट की सौगात, कहा- इंदौर के लोग सेंव के साथ ही सेवा करना भी जानते हैं - PM Modi inaugarates CNG Plant in Indore
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शनिवार को एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का उद्घाटन किया। 150 करोड़ रुपए की लागत से बने इस प्लांट में गीले कचरे से बायो गैस तैयार होगी।
उन्होंने कहा कि इंदौर का नाम आते ही सामने आता है नागरिक कर्तव्य। जितने अच्छे यहां के लोग होते है उतना अच्छा उन्होंने शहर बना दिया। यहां के लोग सेंव के ही शौकिन नहीं है। उन्हें अपने शहर की सेवा करना भी आता है।
 
अब तो शहरों में ही नहीं, देश के गांवों में भी हजारों की संख्या में गोबरधन बायो गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनसे हमारे पशुपालकों को गोबर से भी अतिरिक्त आय मिलनी शुरू हुई है। गांव-देहात में किसानों को बेसहारा पशुओं से जो दिक्कत होती है, वो दिक्कत भी इसके कारण कम हो जाएगी।
 


पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर का गोबर धन प्लांट देश के दूसरे शहरों को भी प्रेरणा देगा। भारत 75 अन्य शहरों में भी इस तरह के प्लांट पर विचार किया जा रहा है। अब तो गांवों में भी गोबर धन गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं। 
Koo App
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने इंदौर स्थित शहरी गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री जी के संबोधन को वेबकास्ट के माध्यम से पोला ग्राउंड छिन्दवाड़ा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों व हितग्राहियों द्वारा देखा व सुना गया । #GobarDhanInMP #procwa #JansamparkMP - Jansampark Chhindwara (@prochhindwara) 19 Feb 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि भारत के ज्यादा से ज्यादा शहर Water Plus बनें। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण पर जोर दिया जा रहा है। 1 लाख से कम आबादी वाले जो नगर निकाय हैं वहां गंदे पानी के ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि 7-8 साल पहले भारत में इथेनॉल ब्लेंडिंग 1-2% ही हुआ करती थी। आज पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग का प्रतिशत, 8% के आसपास पहुंच रहा है। बीते सात वर्षों में ब्लेंडिंग के लिए इथेनॉल की सप्लाई को भी बहुत ज्यादा बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती से निपटने के दो तरीके होते हैं। उस चुनौती का तात्कालिक समाधान कर दिया जाए। उस चुनौती से ऐसे निपटा जाए कि सभी को स्थाई समाधान मिले। बीते सात वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, वो स्थाई समाधान देने वाली होती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने शिवराज और उनकी टीम की सराहना की और सुमित्रा महाजन और शंकर लालवानी की भी तारीफ की। 
ये भी पढ़ें
Chetak : अब 20 शहरों में बुक करा सकेंगे बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक, नेटवर्क दोगुना करेगी कंपनी