मन की बात में मोदी का नया मंत्र, स्वच्छता ही सेवा...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए राष्ट्रपिता की जयंती दो अक्टूबर से पहले देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा' की मुहिम शुरू करने का आह्वान किया।
मोदी ने रविवार को रेडिया पर प्रसारित अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा उनकी सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान को दो अक्टूबर को तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम नज़र आए हैं और देश में दो लाख 30 हजार से भी ज्यादा गांव, खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। इस तरह से इस कार्यक्रम के जरिए शौचालयों का दायरा की 39 फीसदी से बढ़कर 67 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तीन साल पूरे होने पर वह देशवासियों से इसे और आगे बढ़ाने का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से एक आह्वान करता हूँ कि एक बार फिर दो अक्टूबर, गांधी जयंती से 15-20 दिन पहले से ही 'स्वच्छता ही सेवा,' जैसे पहले कहते थे 'जल सेवा यही प्रभु सेवा','स्वच्छता ही सेवा' की एक मुहिम चलाएं। पूरे देश में स्वच्छता के लिए माहौल बनाएं। जैसा अवसर मिले, जहां भी अवसर मिले, हम ढूंढें लेकिन
सभी इससे जुड़ें। इसे एक प्रकार से दिवाली की तैयारी, नवरात्र की तैयारी और दुर्गा पूजा की तैयारी मान लें।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैँ सभी स्वयं सेवी संगठनों, स्कूलों, कालेजों, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक नेतृत्व, सरकार के अधिकारियों, जिला अधिकारियों, सरपंचों को हर किसी से आग्रह करता हूं कि दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जन्म-जयंती के पहले ही, 15 दिन, हम एक स्वच्छता का वातावरण
बनाएं, ऐसी स्वच्छता खड़ी कर दें कि दो अक्टूबर सचमुच में गांधी के सपनों वाला दो अक्टूबर हो जाए।' (वार्ता)