बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in ASSOCHAM program
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (11:42 IST)

पीएम मोदी बोले- पहले कहा जाता था, 'Why India', अब कहा जाता है 'Why not India'

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोचैम के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा...
 

11:42 AM, 19th Dec
-हमारी चुनौती सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है, बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी महत्वपूर्ण।
-उद्योग जगत लाभांश और कंपनी संचालन की सर्वश्रेष्ठ पद्वतियां अपनाने पर ध्यान दें।
-दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा कर रही है। महामारी के दौरान रिकार्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश इसकी पुष्टि करता है।
-अनुसंधान एवं विकास में निश्चित रूप से निवेश बढ़ाये जाने की जरूरत, निजी क्षेत्र को इसमें निवेश बढ़ाने की आवश्यकता

11:32 AM, 19th Dec
-आज वो समय है, जब हमें योजना बनाने के साथ कदम भी उठाना है।
-21वीं सदी की शुरुआत में अटल जी ने भारत को highways से connect करने का लक्ष्य रखा था।

11:19 AM, 19th Dec
-कोरोना वैक्सीन की जरूरतें पूरी करेंगे। 
-भारत अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए दुनिया की मदद करने में सक्षम।
-हमारी सरकार के आर्थिक सुधारों ने देश को लेकर वैश्विक धारणा बदली
-भारत के स्टार्टअप इको सिस्टम की गवाह दुनिया आज कह रही है 'भारत क्यों नहीं।'
-पहले कहा जाता था, 'Why India', अब कहा जाता है 'Why not India' 

11:13 AM, 19th Dec
-हमारा पूरा ध्यान उत्पादन बढ़ाने पर लगा।
-नया भारत अपने सामर्थ्य संसाधनों पर भरोसा करता है।
-बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के लाभ मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
रामकृष्ण मिशन से शुरू हुआ अमित शाह का मिशन बंगाल, जानिए क्या है वजह...